Friday, 17 June 2016

आपने फेसबुक, ट्विटर, जीमेल एकाउंट को बनाये अपने बैंक अकाउंटके जैसा सुऱक्षित


facebook, gmail, twitter, security ,




अब आप अपने फेसबुक, ट्विटर, जीमेल, जेसे सोशल मीडिया एकाउंट को  " टू स्टेप वेरीफिकेशन "  फीचर से बैंक अकाउंट जितना सुरक्षित बना सकते हो....

आप इस फीचर को एक्टिव करने के बाद अगर किसी ने आपका पासवर्ड पता कर भी लिया तो लोगिन नही कर पायेगा !
होगा क्या की "टू स्टेप वेरीफिकेशन " को एक्टिव करने पर आप अगर आप अपने फेसबुक , जीमेल, या ट्विटर अकाउंट पर लोगिन करोगे तो आपको आपके रागिस्टर नंबर पर OTP NUMBER आएगा उसे आप जब तक लोगिन करने पर नही डालोगे तो लोगिन नही होगा।

यह फीचर one time password की तरह कम करेगा जेसे बैंक अकाउंट में होता है.।
यह भी पढ़े -


कैसे करे एक्टिव -


twitter पर कैसे करे एक्टिव -

      ट्विटर पर टू स्टेप वेरीफिकेशन एक्टिव करने के लिए आपको
• अपना मोबाइल नंबर जोड़ना पड़ेगा  आप प्रोफाइल में जाकर नंबर जोडे
• सेटिंग में जाये और "सिक्योरिटी" पर क्लिक करे 
• उसके बाद "सेंड लॉगिन वरीफिकेशन" पर क्लिक करे और सेव करदे 

उसके बाद ये सुविधा आपके ट्विटर अकाउंट पर एक्टिव हो जायेगी।  जब आप ट्विटर पर लॉगिन करोगे तो 
id और password डालना है  कऔर इसके साथ ट्विटर की और से आपके नंबर पर वरिफिकेशन नंबर आएगा वो डालना है।।

Gmail पर कैसे करे एक्टिव -

  जीमेल पर "टू स्टेप वरिफिकेशन एक्टिव करने के लिए 

• आपको myaccount.google.com/security पर क्लिक करे 
• इसके बाद निचे की तरफ एक "टू स्टेप वरिफिकेशन" पर क्लिक करना है
• फिर स्टार्ट सेटअप पर क्लिक करे 
• फिर आपका मोबाइल नंबर डाले

अब जब भी आप लॉगिन करोगे आपको गूगल की तरफ से वरिफिकेशन कोड आएगा ।
आप इसे डालकर अपना अकाउंट सेफ तरीके से लॉगिन क्र पाओगे।

facebook पर लॉगिन अलर्ट कैसे पाये-

  कई देशो में "टू स्टेप वरिफिकेशन " का फीचर पहले से ही मौजूद है, 
लेकिन भारत में अभी ये फीचर मौजूद नही है । लेकिन हा भारत मइ इसके अलावा एक लोगिन अलर्ट का फीचर मौजूद है । जो आपके जीमेल अकाउंट पर जेसे ही आप लॉगिन करोगे ई-मेल भेज देगाकी आपके फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन किया गया है।
इसे एक्टिव करने के लिए 
• 'सेटिंग' में जाये 'सेक्योंरिटी' पर क्लिक करे 
• ऊपर लॉगिन नोटिफिकेशन पर क्लिक करे
• यह आप ईमेल पर नोटिफिकेशन पाने का ओप्शनशन सेलेक्ट करे  उस पर क्लिक करे।

इसके बाद आप जब भी लॉगइन करोगे आपको ईमेल पर नोटिफिकेशन मिलेगी।

आपको मेरी पोस्ट केसी लगी कृपया निचे  कमेंट बोक्स में करके बताये 
और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे .....

2 comments:

Popular Posts

Recent Posts

Popular Posts