नमस्कार दोस्तों,
HINDI4NET में आप सभी का में फिर से स्वागत करता हूँ ,
आज की इस पोस्ट में हम सिखेंगे की हमसे जो रोजाना सोशल मीडिया पर हमारे अनजान दोस्त बात करते है को कहा रहता है , उसकी लोकशन की है ?
facebook whtsapp twitter जेसे बढ़े बढ़े सोशल मीडिया आजकल एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिससे हम रोजाना बहुत सारे लोगो से मिलते है ऑनलाइन बाटे करते है , और मजेदार बात तो यह है की हैम उनको जानते भी नही है , तो वजह जो भी हो आपको में सिखाता हुँ की कैसे किसी से फेसबुक और whatsapp पर चैटिंग करके किसी की लोकेशन पता करे,
आप facebook whtsapp की मदद से किसी की भी लोकेशन पता कर सकते हो -
कैसे करे facebook और whatsapp पर chat करने वाले की लोकेशन ट्रेस-
सबसे पहले अपने कंप्यूटर में जितने भी चल रहे है सभी को बंद करदे, में यही कहूँगा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को restart करले तो अच्छा रहेगा , अब आपको फेसबुक पर किसी की लोकेशन पता करना है तो फेसबुक को खोले , या whatsapp पर किसी की लोकेशन पता करना हो तो whatsapp खोले । ध्यान रहे और कोइ सी भी एप्प चालू ना रहे
step 1. अब आपको माउस से स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है , अब सर्च बॉक्स खुलेगा उसमे CMD टाइप करना है ( निचे फोटो में देखे )
step 2. अब आपके सामने एक कमांड खुलेगी ( निचे फ़ोटो में देखे ) उसमे आपको netstat -a -n -o टाइप करना है ओर एंटर बटन दबाना है कीबोर्ड से
step 3. अब आप आपके सामने जो आपने netstat - a - n - o जो आपने टाइप किया उसके निचे ही उसका IP ADDRESS आ जायेगा जिससे आप चाट कर रहे थे ( निचे फोटो में देखे )
step 4. इसके बाद आपको वो IP ADDRESS को लिखना है और ये वेबसाईट को खोलना है , http://www.ip-adress.com/ip_tracker इस लिंक को क्लिक करके आप ip address को एंटर करे , और IP WHOIS पर क्लिक करे ( निचे फोटो में देखे ) और आपको उसकी लोकेशन पता चल जायेगी
अगर आपको कोई अनजान परेशान कर रहा है सोशलमेडिया पर या आप किसी अपने दोस्त की लोकेशन का लगाना चाहते हो तो इस तरीके से बहुत आशानी से उसका address पता कर सकते हो
0 comments:
Post a Comment