Wednesday, 20 July 2016

ब्लॉग से फोटो को copy होने से केसे रोके- how to disable right click on image

ब्लॉग से फोटो को copy होने से केसे रोके-

  

  how to disable right click on image


नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की ब्लॉग से  फोटो  को copy होने से केसे रोके 

ब्लॉग से  फोटो को  copy होने से क्यों रोके -
 आज कल ब्लॉग में इमेज कॉपीराइट का खतरा कितना बड गया है ,
आप आपकी orignal फोटो  बनाओ और पोस्ट करो लेकिन बहुत से लोग उसको copy करके एडिट करके उसे अपने ब्लॉग पोस्ट में लगा लेते है .
जिससे आपके ब्लॉग पर असर पड़ता है 
तो वजह कोई भी हो में आपको आज की इस पोस्ट में बताऊंगा की आप केसे राईट क्लिक होने से रोक सकते है -

step 1 :  ब्लॉगर पर जाये और template पर क्लिक करे और html  पर क्लिक करे (निचे फोटो में देखे )

hindi4you disable राईट क्लिक


step 2 :  html पर क्लिक करने के बाद code पर कही पर भी क्लिक करे उसके बाद अपने कीबोर्ड से Ctrl+F                      बटन दबाये  और उसमे <head> टाइप करे और एंटर करे (निचे फोटो में देखे )

disable right click onimage



code 





 <head> के निचे ये ऊपर दिए  code कापी  करके pest करदे  code को pest करने के बाद save template पर क्लिक करदे

step 3:  अब आप देख सकते हो राईट क्लिक disable हो गया है आपकी फोटो पर से (निचे फोटो में देखे )

disable right क्लिक


जेसे कोई आपकी फोटो पर राईट क्लिक करेगा copy या डाउनलोड करने के लिए तो ऊपर फोटो में दिखाइ दे रहा है वेसा दिखेगा ...

मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट से मदद मिलेगी आपको पोस्ट अच्छी लगी तो निचे कमेंट करके बताये और अपने दोस्तों के साथ share करे 

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Popular Posts