Monday, 25 July 2016

खोए हुए मोबाइल का कैसे पता करे बिना किसी सॉफ्टवेयर के - how to find lost mobile without software

नमस्कार दोस्तों ,
 HINDI4NET में आप सभी का स्वागत  है , आज की पोस्ट में हम  सीखेंगे खोये हुए एंड्राइड मोबाइल को कैसे
 लॉक करे , कैसे रिंग करे , कैसे मोबाइल का डेटा डिलीट करे ?


find mobile



लॉक क्यों करे -
 दोस्तों मान लीजिये आपका मोबाइल कहि खो गया है ,  और आपका उसमे बहुत जरुरी डेटा  या कोई जरुरी इनफार्मेशन हो जो आप नही चाहते  की कोई आपके मोबाइल को use  करे , तो आप मोबाइल को लॉक कर दे

 रिंग क्यों करे -
 दोस्तों अगर आपका मोबाइल घर में कही रख कर भूल गए है , या घर में छोटे बच्चे ने मोबाइल को कही रख दिया वो मिल नही रहा और आपके पास कोई और मोबाइल नही है जिससे आप आपके मोबाइल पर कॉल कर सको तो आप इस ट्रिक से मोबाइल पर रिंगटोन कर सकते हो
अब आप जानते हो की आजकल सभी के घरो में मोबाइल की कमी ही है तो आप किसी दूसरे मोबइल से कॉल करके रिंग करना पसंद करोगे , लेकिन में आपको बता दू की इसके द्वारा अगर आपका मोबाइल silent mode  पर होगा तो भी आप रिंगटोन बजा सकते हो तो है न मजेदार

मोबाइल का डेटा क्यों डिलीट करे - 
  मान लिजिये आपका मोबाइल कही बहार गिर गया है , और किसी के हाथ लग गया है और आप नही चाहते  की कोई आपके मोबाइल में जो भी डेटा  है कोई उसका इस्तेमाल न करे तो उसके लिए  आप आपके मोबाइल के डेटा को डिलीट करदे तो बहुत अच्छा होगा ताकि कोई भी आपके मोबाइल का गलत use  न करे

तो चलिए सीखते है -

ध्यान रहे - आपके मोबाइल में आप जिस जीमेल अकाउंट से login  है उसका ध्यान रखे

कैसे पता करे आपने कोनसे जीमेल से मोबाइल  में लोगिन किया है - 

1) आप मोबाइल की सेटिंग में जाये
2) अकाउंट पर क्लिक करे
3)  और आप देख सकते है आपने मोबाइल कोन से जीमेल से लोगिन किया हुवा है  ( निचे फोटो में देखे)

find mobile  gmail login




तो आप ऊपर फ़ोटो में देख सकते है की आप ने कोनसे जीमेल से अपने मोबाइल  में लोगिन किया है ,

यह भी पढ़े-
FACEBOOK और WHATSAPP पर CHAT करने वाले की LOCATION कैसे पता करे हिंदी

अब सीखते है मोबाइल को कैसे रिंग , लॉक , डेटा डिलीट करे - 
  आप अपने कंप्यूटर का ब्राउज़र खोले और इस लिंक पर क्लिक करे - यहाँ क्लिक करे

आप इस लिन्क पर क्लिक करने के बाद आपको gmail id से लॉग इन करना है जिससे आपने आपके मोबाइल में भी लॉग इन किया हो ,

लॉग इन करने के बाद आपको accept पर क्लिक करना है ( निचे फोटो में देखे )

find mobile



अब आपको मैप दिखाई देगा जिसमे आपकी location दिखाई देगी जहा आपका मोबाइल है वो आप माप में देख सकते हो ( निचे फोटो में देखे )

location , mobile, trace,


1)  उपर फोटो में देखे रिंग पर क्लिक करने से आपके मोबाइल में रिंगटोन बजने लगेगी आपका मोबाइल silent हो उसके बाद भी रिंगटोन बजने लगेगी और जब तक बजती रहेगी जब तक आप मोबाइल की स्क्रीन को टच न करे

2) setup lock & erase पर क्लिक करके आप आपके मोबाइल को lock या डाटा डिलीट कर सकते है ( उपर फोटो मे 2 देखे )

तो आपने सिख लिया है केसे मोबाइल को lock , या उसके अंदर का डाटा डिलीट करते है मोबाइल खो जाये तो
आपको ये पोस्ट केसी लगी मुझे कमेंट करके बताये धन्यवाद्


1 comment:

Popular Posts

Recent Posts

Popular Posts