Wednesday, 27 July 2016

mobile app की notifications कैसे बन्द करे

नमस्कार दोस्तों ,
 HINDI 4 NET  में आप सभी का स्वागत है ,,
 आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे की हमारे mobile  में जो ऊपर notification  आती है , उनको कैसे बंद करे-

दोस्तो हमारे मोबाइल में बहुत सारी  एप्प  होती है , और सभी काम की होती हैं , लेकिन उनमे बहुत  सारी एप्प  की नोटिफिकेशन आती है और हमें परेशान करती है , जब हम कुछ काम कर रहे हो मोबाइल पर तब तो ऐसे में क्या करे की हमे उन अनचाही नोटिफिकेशन से छुटकारा मिल जाये तो आईये सीखते है , कैसे करे मोबाइल एप्प की नोटिफिकेशन बंद ,

यह भी पढ़े -
>  खोए हुए मोबाइल का कैसे पता करे बिना किसी सॉफ्टवेयर के
>  खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करे
FACEBOOK और WHATSAPP पर CHAT करने वाले की LOCATION कैसे पता करे हिंदी


कैसे करे मोबाइल एप्प  की नोटिफिकेशन बन्द -

अब सबसे पहले अपने मोबाइल के MENU पर क्लिक करे ,
अब आपको setting  पर क्लिक करना है ,

1) मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद आपको apps  पर क्लिक करना है ( निचे फोटो में देखे )

stop mobile notificationn hindi4you



2) apps  पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो आपके मोबाइल में एप्प्स  इनस्टॉल है सभी एप्प दिखाई देगी ,

3) अब आपको जो भी एप्प  परेशान  कर रही है , मतलब आप जिस भी एप्प  की notification  बंद करना चाहते हो उस पर क्लिक करे जेसे  मेने mobikwik  की एप्प  की नोटिफिकेशन बन्द  करना चाहता हूँ तो उस पर क्लिक किया है ,
अब आपको show notification का option दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके टिक को हटा दे  ( उपर फ़ोटो में देखे )

बस हो गया आपका काम अब आपको उस एप्प  की नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएगी ..

तो दोस्तो केसी लगी आपको ये पोस्ट निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये ..



0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Popular Posts