MAC Address का पूरा नाम है ( मीडिया एक्सेस कंट्रोल एड्रेस )
MAC address क्या है ?
यह एक ऐसा नंबर है जिसके द्वारा आप पता कर सकते हो आपके कंप्यूटर में कोन सा नेटवर्क एडाप्टर लगा हुवा है ,
यह एक नेटवर्क प्रोगामिंग पता है , इसके द्वारा हम हार्डवेयर और address का पता लगा सकते है।
कंप्यूटर में mac address पता करे -
आपको में विंडोज 7 में बता रहा हूँ -
इसके लिए आप पहले अपने कंप्यूटर को इन्टरनेट से कनेक्ट कर ले
1. उसके बाद अपने डेस्कटॉप पर निचे क्लिक करे (फोटो में देखे )
2. अब Open network and sharing क्लिक करें ( निचे फोटो में देखे )
यह भी पढ़े - मोबाइल का MAC ADDRESS कैसे पता करे -
3. अब आपको network connection पर क्लिक करे ( निचे फोटो में देखे )
4. अब आपके सामने न्यू पॉपअप विंडोज खुलेगी ( निचे फोटो में देखे )
5. अब आपके सामने new विंडोज खुलेगी जिसमे आपका MAC address है Physical Address के सामने आपका MAC address है ( निचे फोटो में देखे )
आपको ये जानकारी केसी लगी आप हमें निचे कमेंट करके बता सकते हो और अपने दोस्तों के साथ भी share करे धन्यवाद
0 comments:
Post a Comment