Saturday, 23 July 2016

अपने कंप्यूटर का MAC Address केसे पता करे


MAC Address  का पूरा नाम है ( मीडिया एक्सेस कंट्रोल एड्रेस )

MAC address क्या है ? 

यह  एक ऐसा नंबर है जिसके द्वारा आप पता कर सकते हो आपके कंप्यूटर में कोन सा नेटवर्क एडाप्टर लगा हुवा है ,
यह एक नेटवर्क प्रोगामिंग पता है , इसके द्वारा हम हार्डवेयर और address का पता लगा सकते है।

कंप्यूटर में mac address पता करे -
   आपको में विंडोज 7 में बता रहा हूँ -
 इसके लिए आप पहले अपने कंप्यूटर को इन्टरनेट से कनेक्ट कर ले

1. उसके बाद अपने डेस्कटॉप पर निचे क्लिक करे (फोटो में देखे )
2. अब  Open  network and sharing  क्लिक करें  ( निचे फोटो में देखे )







 अब आपके सामने न्यू विंडोज खुलेगी ( निचे फोटो में देखे )

3. अब आपको network connection पर क्लिक करे ( निचे फोटो में देखे )

 MAC Address



4. अब आपके सामने न्यू पॉपअप विंडोज खुलेगी ( निचे फोटो में देखे )

MAC Address



अब details पर क्लिक करे

5. अब आपके सामने new विंडोज खुलेगी जिसमे आपका MAC address है  Physical Address के सामने आपका MAC address है ( निचे फोटो में देखे )

MAC Address


लीजिये आपने सिख लिया है MAC address केसे पता करते है।

आपको ये जानकारी केसी लगी आप हमें निचे कमेंट करके बता सकते हो और अपने दोस्तों के साथ भी share करे  धन्यवाद 

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Popular Posts