नमस्कार दोस्तों,
HINDI4NET में आप सभी का स्वागत है ,
आज की इस पोस्ट में आपको सिखाऊंगा की ब्लॉग से नवबार को केस हटाये और नवबार क्या होता है ...
ब्लॉग नवबार क्या होता है ? -
नवबार ब्लॉग के ऊपर की तरफ होता है , जो देखने में ( निचे फोटो में देखे ) ऐसा दिखाई देता है ..
ये हमारे लिए शॉर्टकट का काम करता है , लेकिन हमारे विजिटर के लिए ये कुछ काम का का नही होता
जब हम नया ब्लॉग बनाकर उसमे पोस्ट डालकर उस पोस्ट को देखते है तो हमारे ब्लॉग के ऊपर नवबार दिखाई देता है ,
यह भी पढ़े-
> ब्लॉग से फोटो को COPY होने से केसे रोके-
> ब्लॉग या वेबसाइट पर राईट क्लिक केसे रोके
यह भी पढ़े-
> ब्लॉग से फोटो को COPY होने से केसे रोके-
> ब्लॉग या वेबसाइट पर राईट क्लिक केसे रोके
आप ऊपर फोटो में देख सकते हो उसे नवबार कहते है,
1. B जो आइकॉन आप देख रहे हो उस पर क्लिक करने से आप blogger.com पर जा सकते हो ..
2. सर्च बार जिसपर आप कोइ सा भी ब्लॉग को सर्च कर सकते हो
3. गूगल+ का बटन आप देख रहे हो ( उपर फोटो में देखे ) उस क्लिक करने से आप आपके ब्लॉग को गूगल+ पर share कर सकते हो
4. more पर क्लिक करने से आप इ सामने और भी share आप्शन आ जाते है , जिससे आप आपकी ब्लॉग की पोस्ट और भी सोशल मीडिया पर share क्र सकते हो.
5. next blog इस पर क्लिक करने से ब्लॉगर पर कोई दूसरा ब्लॉग बना हो वो खुल जाता है ,
6. यहा आप देख सकते हो आप जिस email से लॉग इन हो वो email दिखाई देगा .
7. new post इस पर क्लिक करने से आप नया पोस्ट लिख सकते हो बिना dashboard खोले
8. design इस पर क्लिक करने से आप अपने ब्लॉग का template बदल सकते हो
9. sing out इस पर क्लिक करने से आप logout क्र सकते हो ..
अब आप समझ ही गये होंगे की नवबार एक तरह का शॉर्टकट है हमारे लिए , लेकिन हमारे विजिटर को इसकी कोई जरुरत नही होती और वो इसको पसंद भी नही करते तो अच्छा हॉग की हम इस हटा दे ....
केसे हटाये नवबार को -
नवबार को हटाने का सबसे आसान तरीका में आपको बताऊंगा नवबार को ऑफ करदे -
1. blogger.com पर जाये layout पर क्लिक करे
2. उसके बाद navbar के सामने edit पर क्लिक करे ( निचे फोटो में देखे )
3. अब edit पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप विंडोज खुलेगी उसमे off पर क्लिक करे
4. उसके बाद save पर क्लिक करे ( निचे फोटो में देखे )
लीजिये अब आपका नवबार हट गया है।
मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत काम आई होगी।
तो मिलते है अगली पोस्ट में धन्यवाद
0 comments:
Post a Comment