Saturday, 23 July 2016

फ्री में वेबसाइट (ब्लॉग) कैसे बनाते है हिंदी में सीखे

नमस्कार दोस्तों ,
  hindi4you  में आपका स्वागत है,
आज हम सीखेंगे इंटरनेट पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते है ,


blog website crate hindi4you


वेसे तो फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सी फ्री वेबसाइट है, लेकिन आज की  इस पोस्ट  में आपको blogger.com  के बारे में बताऊंगा blogger.com  गूगल की  फ्री सर्विस है जिससे फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है....

ब्लॉग या वेबसाइट क्यू बनाये -

अगर आपका business है और उसे  ऑनलाइन करना चाहते है, तो आप वेबसाइट बनाकर उसे लोगो तक पंहुचा सकते हो ,
या आपके पास knowlage  है जिससे आप लोगो की मदद कर सकते हो ब्लॉग लिखकर अपने विचार लोगो तक पंहुचा सकते हो, आप ब्लॉग वेबसाइट से पैसे भी कमा सकते हो ...

वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए -
 ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए  आपको gmail  अकाउंट और  कंप्यूटर , इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी


कैसे बनाये - 
  तो चलिए अब हम सिखते है STEP BY STEP 

step .1  www.blogger.com पर जाये  और gmail  अकाउंट से login  करे  

step .2  अब आप new blog  पर क्लिक करे (निचे फ़ोटो में देखे)


blog create hindi 4 you


step . 3  अब आपके सामने एक नया  पेज खुलेगा ( निचे फोटो में देखे ) 
              अब यहाँ  आपको 
1. ब्लॉग का नाम लिखे जो भी नाम आपको आपके ब्लॉग के लिए रखना हो लिए 
2. अब आप ब्लॉग का url  एंटर करे 
3. template  पसंद करे और जो आपको अच्छा लगे उसे सेलेक्ट करे
4. अब आपको create blog  पर क्लिक  करना है 


create website blog hindi


अब आपका ब्लॉग (वेबसाइट) बन कर तैयार  हो  गया है...

ध्यान दे -  आपकी वेबसाइट का जो  नाम आपने दिया है उसके आगे  blogspot.com  लिखा आएगा 
उदाहरण - आपकी वेबसाइट का नाम (URL) आपने दिया है   INTERNET तो आपको आपकी  वेबसाइट को ओपन करते समय internet.blogspot.com आपका वेबसाइट का address  होगा ...  

आपने वेबसाइट बनाना सिख लिया है , अगली पोस्ट में सीखेंगे ब्लॉग में पोस्ट कैसे डालते है...

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Popular Posts