नमस्कार दोस्तों ,
hindi4you में आपका स्वागत है,
आज हम सीखेंगे इंटरनेट पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते है ,
वेसे तो फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सी फ्री वेबसाइट है, लेकिन आज की इस पोस्ट में आपको blogger.com के बारे में बताऊंगा blogger.com गूगल की फ्री सर्विस है जिससे फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है....
ब्लॉग या वेबसाइट क्यू बनाये -
अगर आपका business है और उसे ऑनलाइन करना चाहते है, तो आप वेबसाइट बनाकर उसे लोगो तक पंहुचा सकते हो ,
या आपके पास knowlage है जिससे आप लोगो की मदद कर सकते हो ब्लॉग लिखकर अपने विचार लोगो तक पंहुचा सकते हो, आप ब्लॉग वेबसाइट से पैसे भी कमा सकते हो ...
वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए -
ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपको gmail अकाउंट और कंप्यूटर , इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी
कैसे बनाये -
तो चलिए अब हम सिखते है STEP BY STEP
step .1 www.blogger.com पर जाये और gmail अकाउंट से login करे
step .2 अब आप new blog पर क्लिक करे (निचे फ़ोटो में देखे)
step . 3 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ( निचे फोटो में देखे )
अब यहाँ आपको
1. ब्लॉग का नाम लिखे जो भी नाम आपको आपके ब्लॉग के लिए रखना हो लिए
2. अब आप ब्लॉग का url एंटर करे
3. template पसंद करे और जो आपको अच्छा लगे उसे सेलेक्ट करे
4. अब आपको create blog पर क्लिक करना है
अब आपका ब्लॉग (वेबसाइट) बन कर तैयार हो गया है...
ध्यान दे - आपकी वेबसाइट का जो नाम आपने दिया है उसके आगे blogspot.com लिखा आएगा
उदाहरण - आपकी वेबसाइट का नाम (URL) आपने दिया है INTERNET तो आपको आपकी वेबसाइट को ओपन करते समय internet.blogspot.com आपका वेबसाइट का address होगा ...
आपने वेबसाइट बनाना सिख लिया है , अगली पोस्ट में सीखेंगे ब्लॉग में पोस्ट कैसे डालते है...
धन्यवाद...
अगली ब्लॉग से जुडी पोस्ट पढ़े -
ब्लॉग या वेबसाइट पर राईट क्लिक केसे रोके
ब्लॉग से फोटो को COPY होने से केसे रोके-
अगली ब्लॉग से जुडी पोस्ट पढ़े -
ब्लॉग या वेबसाइट पर राईट क्लिक केसे रोके
ब्लॉग से फोटो को COPY होने से केसे रोके-
0 comments:
Post a Comment